कोलकाता: सीमित ओवरों के प्रारूप में पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण 22 वर्ष के विकेटकीपर ऋषभ पंत की लगातार आलोचना हो रही है. हालांकि कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि उनका बचाव किया है .
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को महेंद्र सिंह धोनी से तुलना की आदत डालनी होगी और इस दबाव से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा .
कोहली ने गुरूवार को कहा कि पंत को इस कदर अलग-थलग नहीं करना चाहिये कि वह मैदान पर उतरते ही नर्वस होने लगे. उन्होंने हाल ही में घरेलू श्रृंखला में पंत के मैदान पर गलतियां करने पर धोनी के नाम के नारे लगाने के प्रशंसकों के कदम को अपमानजनक बताया .
गांगुली ने कहा, ‘पंत के लिये यह अच्छा है. उसे इसकी आदत डाल लेनी चाहिये. उसे यह सुनने दीजिये और इससे निपटने का तरीका तलाशने दीजिये. उसे खुद इस दबाव से निकलने का रास्ता बनाना होगा.’
उन्होंने धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई की योजना का खुलासा करने से इनकार किया . उन्होंने कहा कि पंत को अगला धोनी बनने के लिये अगले 15 साल लगातार अच्छा खेलना होगा .
उन्होंने कहा, ‘धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते. पंत को वह हासिल करने में 15 साल लगेंगे जो धोनी ने हासिल किया है.’
गांगुली ने कहा, ‘धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिये जो कुछ किया है, बीसीसीआई उन्हें कितना भी धन्यवाद दे , हम होगा . हम विराट , चयनकर्ताओं से बात कर रहे हैं . धोनी के भविष्य पर समय आने पर बात करेंगे .’