scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशहिन्दू विरोधी टिप्पणी करने पर बर्खास्त किए गए फ़याज़ चौहान दोबारा मंत्रिमंडल में हुए शामिल

हिन्दू विरोधी टिप्पणी करने पर बर्खास्त किए गए फ़याज़ चौहान दोबारा मंत्रिमंडल में हुए शामिल

पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सूचना मंत्री को हिन्दू विरोधी टिप्पणी करने के चलते अपने पद से मार्च में इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के फ़याज़ उल हसन चौहान, जिन्हें हिन्दू- विरोधी टिप्पणी के कारण इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था, को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है.

फ़याज़ को पंजाब प्रान्त का सूचना और संस्कृति मंत्रालय का भार सौंपा गया है. इसकी घोषणा 2 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री कार्यालय ने की.

अधिसूचना में कहा गया कि मुख्यमंत्री फैय्याजुल हसन चौहान को पंजाब में सूचना विभाग का प्रांतीय मंत्री नियुक्त कर रहे हैं और इसके अलावा पूर्व की तरह उनके पास ‘कालोनी विभाग’ रहेगा.

पहले यह मंत्रालय उद्योग मंत्री असलम इकबाल के पास था लेकिन उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्तताओं का हवाला देकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह दो मंत्रालयों के साथ इंसाफ नहीं कर सकते.

चौहान को मार्च 2019 में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल एक रैली के दौरान उन्होंने हिन्दुओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. वायरल वीडियो में चौहान ने हिन्दुओं को ‘गौमूत्र पीने वाले’ और ‘बुतपरस्ती’ (मूर्ती पूजा) करने वाले सम्बोधित करते हुए कहा, ‘हम मुसलमान हैं और हमारे पास मौला अली की बहादुरी का झंडा है- इस भ्रम में मत रहना कि तुम हमसे सात गुना ज्यादा ताकतवर हो. जो हमारे पास है वो तुम कभी नहीं पा सकते- बुत परस्तों!’

इसके बाद से पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय और अन्य नागरिकों ने ट्विटर पर चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वीडियो वायरल होने के करीब 24 घंटे बाद ही #सैकफ़य्याज़चौहान ट्रेंड करने लगा. इसके बाद पाकिस्तान की तहरीक ए इन्साफ पार्टी ने चौहान को इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया.

तहरीक ए इन्साफ ने अपने ट्वीट में कहा की वे किसी की ‘आस्था पर चोट करने में विश्वास नहीं रखते हैं.’

पीटीआई ने कहा, ‘सहिष्णुता उन स्तम्भों में से एक है जिन पर पाकिस्तान की आधार शिला रखी गयी थी.’

चौहान ने बाद में अपने शब्दों के लिए माफ़ी मांगी थी और कहा था कि इसका उद्देश्य पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय को ‘चोट’ पहुंचाना नहीं था.

ये पहला मौका नहीं

विवादों से चौहान का पुराना नाता रहा है. पिछले साल अगस्त में वे पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों के ऊपर दिए बयान को लेकर चर्चा में रहे थे.

एक अन्य वायरल वीडियो में चौहान को कहते हुए सुना गया, ‘मैं नरगिस को हाजी नरगिस में तब्दील कर देता…मेरी निगरानी में एक्ट्रेस मेघा 30 नहीं 300 दिन रोज़े रखती.’

एक अन्य वीडियो में चौहान एक टीवी शो होस्ट को गाली देते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक बार उन्होंने ‘कश्मीरी’ शब्द का इस्तेमाल एक अपशब्द के तौर पर किया था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments