scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतNE में ZPM की जीत कांग्रेस की अप्रासंगिकता, लालदुहोमा की क्षेत्रीय पहचान की लोकप्रियता को दिखाती है

NE में ZPM की जीत कांग्रेस की अप्रासंगिकता, लालदुहोमा की क्षेत्रीय पहचान की लोकप्रियता को दिखाती है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

मिज़ोरम के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है. 4 साल पुराने ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट की जीत ने कांग्रेस-एमएनएफ के 40 साल के वर्चस्व को ख़त्म कर दिया है. एक अन्य ईसाई-बहुल राज्य में कांग्रेस का पतन पूर्वोत्तर में इसकी बढ़ती अप्रासंगिकता को रेखांकित करता है. अपनी क्षेत्रीय पहचान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय दलों के साथ किसी भी गठबंधन के खिलाफ ज़ेडपीएम प्रमुख लालदुहोमा का रुख अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है.

 

share & View comments