दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन- जो कि वास्तव में किसी पैरासाइटिक बीमारी के खिलाफ पहली वैक्सीन है- भारत के लिए दोहरी गुड न्यूज है. हमारे खुद के यहां मलेरिया के काफी मामले हैं और इनकी रिपोर्टिंग भी कम है. इसके अलावा हैदराबाद की भारत बायोटेक सात सालों में वैक्सीन की अकेली निर्माता होगी.