scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतउड़ते विमान में शादी कोविड नियमों और सुरक्षा का माखौल है यह नौटंकी का समय नहीं

उड़ते विमान में शादी कोविड नियमों और सुरक्षा का माखौल है यह नौटंकी का समय नहीं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

जोड़ियां भले ही स्वर्ग में बनती हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शादी रचाने के लिए 160 लोगों के लिए एक चार्टर प्लेन ले लिया जाए. और महामारी नियमों का उल्लंघन किया जाए. . मदुरै मीनाक्षी निश्चित रूप से इससे खुश नहीं होंगी और न ही इसे स्वीकार करेंगी. उल्लंघन करने वाले इनलोगों को उतार कर धरती पर लाया जाना चाहिए. यह नौटंकी का समय नहीं है.

share & View comments