scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतमतदान खत्म, अब समय है कि भारत के राजनेता लापरवाही छोड़ें, Covid के खिलाफ हाथ मिलाएं

मतदान खत्म, अब समय है कि भारत के राजनेता लापरवाही छोड़ें, Covid के खिलाफ हाथ मिलाएं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

आज मतदान का समाप्त होना राहत की बात है. भारत के राजनेताओं हरहाल में लापरवाही छोड़नी चाहिए. वे सुप्रस्प्रेडर कैंपेन से काफी नुकसान पहले ही कर चुके हैं. यह समय है कि कोविड आपदा को रोकने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाएं. मतदान खत्म, पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को अब गवर्नेंस और महामारी पर फोकस करना चाहिए.

 

share & View comments