scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतUP सरकार अंतरधार्मिक शादियों पर अंकुश लगाने के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का इस्तेमाल कर रही

UP सरकार अंतरधार्मिक शादियों पर अंकुश लगाने के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का इस्तेमाल कर रही

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

धर्म, रिश्ते और उनके संबंध एक संवैधानिक अधिकार के रूप में अदालतों द्वारा निर्धारित किये गए हैं. यह घिनौना है कि यूपी की भाजपा सरकार अंतरधार्मिक शादियों को टारगेट करने के लिए जबरन धर्म परिवर्तन और ‘लव जिहाद’ कानून का इस्तेमाल कर रही है. यह और कुछ नहीं बल्कि एक और खतरनाक राजनीतिक चाल है, जिसका उद्देश्य ज्यादा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करना है.

अंदरखाने लड़खड़ाती कांग्रेस को अहमद पटेल का जाना नुकसान पहुंचाएगा, एक चतुर रणनीतिकार को मोदी-शाह के दौर में जरूरत जो थी

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का असामयिक निधन न केवल भारतीय राजनीति में, बल्कि अंदरखाने लड़खड़ाती  कांग्रेस पार्टी में भी में एक शून्य पैदा किया है. वह एक व्यावहारिक सर्वसम्मति-निर्माता और गुटबाजी में चल रही कांग्रेस में एंकर थे. पटेल एक चतुर रणनीतिकार, जिनकी मोदी-शाह के प्रभुत्व वाले राजनीतिक युग में जरूरत भी थी.

 

 

share & View comments