पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरी छात्रों के खिलाफ यूएपीए का लगाना काफी बढ़ा-चढ़ाकर दी गई प्रतिक्रिया है. क्रिकेट की प्रतिक्रियाओं को आपराधिकता से जोड़ना एक घबराए हुए राष्ट्र की पहचान है. सोशल मीडिया पर जो ‘पाकिस्तान जाओ’ की प्रतिक्रिया से शुरू हुआ था वह अब अथॉरिटीज़ द्वारा कठोर गैर जमानती कानून लागू करने में परिवर्तित हो गया है. परिपक्व समाजों को ज्यादा सूक्ष्म प्रतिक्रिया देने की जरूरत होती है.
बोम्मई को कर्नाटक में धार्मिक ध्रुवीकरण पर कार्रवाई करनी चाहिए, न ही अनदेखी करनी चाहिए न ही प्रोत्साहित करना चाहिए
हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को लेकर हत्याएं, धार्मिक चौकसी में तेजी, धर्मांतरण को लेकर चर्चों का सरकारी सर्वे – कर्नाटक से परेशान करने वाली, सांप्रदायिक सुर्खियां बढ़ना चिंताजनक है. सीएम बोम्मई की नई सरकार को धार्मिक ध्रुवीकरण पर नकेल कसनी चाहिए, इसे नजरअंदाज या प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. कर्नाटक को गढ़ राज्यों की खतरनाक राजनीति का अनुकरण नहीं करना चाहिए.