scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतखेल के उत्साही और मेडल के भूखे भारत में दो हॉकी टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना उत्साहजनक है

खेल के उत्साही और मेडल के भूखे भारत में दो हॉकी टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना उत्साहजनक है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

सेमीफाइनल में पहुंची दो भारतीय हॉकी टीमें. एक रजत और कांस्य पदक के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत की अभी उम्मीदें बाकी हैं. लेकिन, पदकों के भूखे और खेल प्रेमी देश के लिए यह उत्साहजनक है. दोनों हॉकी टीमों को ये काम करना है. हम इन ओलंपिक को यादगार बनाने और भारतीय हॉकी को भी पुनर्जीवित करने के लिए उन पर उम्मीदें बनाए हुए हैं.

share & View comments