सेमीफाइनल में पहुंची दो भारतीय हॉकी टीमें. एक रजत और कांस्य पदक के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत की अभी उम्मीदें बाकी हैं. लेकिन, पदकों के भूखे और खेल प्रेमी देश के लिए यह उत्साहजनक है. दोनों हॉकी टीमों को ये काम करना है. हम इन ओलंपिक को यादगार बनाने और भारतीय हॉकी को भी पुनर्जीवित करने के लिए उन पर उम्मीदें बनाए हुए हैं.
होम50 शब्दों में मतखेल के उत्साही और मेडल के भूखे भारत में दो हॉकी टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना उत्साहजनक है
