भूकंप प्रभावित तुर्की के लिए सरकार की सहायता करुणा और भू-राजनीति की पकड़ को दिखाता है. राष्ट्रपति एर्दोआन ने कश्मीर पर भारत को निशाना बनाकर मुस्लिम दुनिया के नेतृत्व का दावा किया है. भारत की सहायता पीड़ितों की मदद करती है, लेकिन अंकारा और इस्लामाबाद के स्कूलों को भी वैश्विक शक्ति की हकीकत दिखाती है.
होम50 शब्दों में मतभूकंप प्रभावित तुर्की को भारत की सहायता, अंकारा को वैश्विक वास्तविकताओं के बारे में बताती है
