टिल्लू ताजपुरिया के नाम से मशहूर गैंगस्टर सुनील बाल्यान की तिहाड़ जेल अधिकारियों के समक्ष हत्या भारत में जेलों की दुर्दशा को दिखाता है. कानूनविहीन जेलों ने कुख्यात रूप से वीआईपी कैदियों को विशेषाधिकार दिए हैं और गिरोह के सरगनाओं को अपने साम्राज्य को दंड से मुक्त करने का मौका दिया है. यहां तक कि भारत की सबसे हाई प्रोफाइल जेल भी उतनी ही खराब दिखती है.
होम50 शब्दों में मततिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या भारत की हाई सिक्योरिटी जेलों की दुर्दशा को दर्शाती है
