18 महीनों से कोविड के खिलाफ डॉक्टर्स दीवार की तरह खड़े हैं और कह रहे हैं, ‘मेरे रहते आप नहीं मर सकते’. इनमें भी कईयों की मौत हुई है. इसलिए इस साल का डॉक्टर्स डे कुछ खास है. सफेद कोट पहने इन वीरों को धन्यवाद देने का ये समय है. वायरस के खिलाफ उनके और सफल होने की कामना करें.
होम50 शब्दों में मतइस साल का डॉक्टर्स डे कुछ खास है- कोविड के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने के लिए उनका धन्यवाद
