scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होम50 शब्दों में मतमणिपुर में होने वाले बलात्कारों पर दिप्रिंट की एक्सक्लूसिव जांच हिंसा के मूल में चुप्पी को तोड़ती है

मणिपुर में होने वाले बलात्कारों पर दिप्रिंट की एक्सक्लूसिव जांच हिंसा के मूल में चुप्पी को तोड़ती है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

अगर हम बलात्कारों के बारे में नहीं बोलते हैं, तो मणिपुर की जातीय हिंसा के दो महीने बाद भी हमारी सभी सार्वजनिक बहसों के मूल में एक अक्षम्य चुप्पी है. दिप्रिंट की एक्सक्लूसिव इन्वेस्टिगेशन से पता चलता है कि कैसे महिलाओं को 21वीं सदी में सोशल मीडिया पर फैली फर्ज़ी खबरों के कारण बदले की भावना से किए गए हमलों का खामियाज़ा भुगतना पड़ा.

share & View comments