विदेश मंत्रालय के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इज़रायल पर हमास के आतंकी हमले की भारत की निंदा और फ़िलिस्तीन पर दो-राज्य समाधान के लिए नई दिल्ली का घोषित समर्थन परस्पर अनन्य नहीं हैं. दो मुद्दों को अनावश्यक रूप से उलझाने से केवल सार्वजनिक बहस ख़राब होती है. भारत की स्थिति सूक्ष्म लेकिन सुसंगत रही है.
होम50 शब्दों में मतविदेश मंत्रालय के बयान से पता चलता है कि भारत हमास विरोधी और फ़िलिस्तीन का समर्थक है
