महामारी के बाद उड़ान में एविएशन सुरक्षा की घटनाओं की बाढ़ चिंताजनक है. रिकॉर्ड ईंधन की कीमतों, गिरते रुपये और मुद्रास्फीति के साथ एविएशन का अर्थशास्त्र हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन सुरक्षा सबसे ऊपर है. एयरलाइंस यहां समझौता नहीं कर सकती हैं.
होम50 शब्दों में मतएविएशन का अर्थशास्त्र हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है- पर सुरक्षा सबसे ऊपर, एयरलाइंस समझौता नहीं कर सकती हैं
