scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतडॉक्टरों की हड़ताल के पीछे की असल वजह का समाधान ढ़ूंढना जरूरी, बैंड एड लगाने से काम नहीं चलेगा

डॉक्टरों की हड़ताल के पीछे की असल वजह का समाधान ढ़ूंढना जरूरी, बैंड एड लगाने से काम नहीं चलेगा

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल देश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखाती है. 19 राज्यों ने मरीज़ो के हमले से डॉक्टरों को बचाने के लिए कानून बनाया है पर वो निश्प्रभावी रहे हैं. असली समस्या है मूलभूत ढ़ांचे की कमी और सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं का महंगा होना. इस संकट को एक व्यवस्थित उपचार की ज़रूरत है न कि एक और बैंड एड की.

विश्वकप के मैचों का धुल जाना चौंकाने वाला है, आयोजकों को सज़ा मिलनी चाहिए

एक विश्व कप मैच इसलिए नहीं खेला जा पाया क्योंकि इस समय में एक आउट फील्ड ठीक से ढंका नहीं जा पायी, चौंकाने वाली बात है. ये और भी हैरान करने वाला है क्योंकि ये क्रिकेट के जन्मस्थली और इसमें किए जा रहे नये प्रयोगों  में हो रहा है. इस टूर्नामेंट के आयोजकों और इसके स्पॉन्सर्स को अपने फैन्स को हलके में लेने के लिए दंडित किया जाना चाहिए.

share & View comments