नेताओं ने दुर्योधन, दुशासन, बजरंगबली, अर्जुन, औरंगज़ेब और हिटलर कह कर अपने प्रतिद्वंदियों पर जो हमले कर रहे हैं- वो मज़ेदार होता अगर चुनाव गंभीर धंधा न होता. मोदी के पांच साल के शासन में अच्छे दिन आने वाले थे. लेकिन वो तो हुआ नहीं, भारत अंधकार युग में चला गया है. ये सड़कछाप प्रचार भारतीय लोकतंत्र को बचकाना बना रहा है.
होम50 शब्दों में मतदुर्योधन और दुशासन की बात कर राजनेता भारतीय लोकतंत्र को अंधेरे युग में ढकेल रहे हैं
दुर्योधन और दुशासन की बात कर राजनेता भारतीय लोकतंत्र को अंधेरे युग में ढकेल रहे हैं
दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
