छुट्टी के दौरान सैनिकों से सामाजिक काम करवाना और सरकारी कार्यक्रमों का समर्थन एक ऐसा विचार है जो पहले ही विफल हो चुका है. नेहरू और ले. जनरल बीएम कौल ने प्रोजेक्ट अमर शुरू किया था और जब सैनिकों को उनके मुख्य से हटाया गया तो भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. फिर से इसे लाना रसातल में ले जाएगा.