scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होम50 शब्दों में मतगायक सिद्धू पंजाब की 'निराश पीढ़ी' के राज-कवि थे. AAP के सामने पुलिसिंग की बड़ी चुनौती

गायक सिद्धू पंजाब की ‘निराश पीढ़ी’ के राज-कवि थे. AAP के सामने पुलिसिंग की बड़ी चुनौती

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों में सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

बन्दूकों को चमकाते हुए और हिंसक मौत, मारे गए गायक शुभदीप सिद्धू पंजाब की बर्बाद पीढ़ी के राज-कवि थे – उनका सिद्धांत शिक्षा और काम के जरिए निराश युवाओं को सशक्तीकरण करना था. प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों द्वारा सिद्धू की हत्या से पता चलता है कि आगे क्या होगा. आप सरकार ने गैंगस्टरवाद को कुचलने का वादा किया था लेकिन अब तक उसने सख्त पुलिसिंग नहीं, बल्कि धर्मनिष्ठा का काम किया है.

share & View comments