scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतसिएटल पुलिस का आंध्र की महिला की मौत का मज़ाक बनाना सीमाई नस्लवाद है, भारत US से अंकुश की मांग करे

सिएटल पुलिस का आंध्र की महिला की मौत का मज़ाक बनाना सीमाई नस्लवाद है, भारत US से अंकुश की मांग करे

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया

Text Size:

आंध्र प्रदेश की एक 26 साल की महिला की कार से कुचलकर मौत के बाद सिएटल पुलिस अधिकारियों की हंसी और मज़ाक उड़ाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग संवेदनहीन, भयावह और सीमाई नस्लवाद है. अमेरिका में भारतीय मूल का समुदाय एक आदर्श अल्पसंख्यक समुदाय है. विदेश मंत्रालय को अमेरिकी अधिकारियों से उनकी अथॉरिटीज को संवेदनशील बनाने, नफरत फैलाने पर अंकुश लगाने की मांग करनी चाहिए.

 

 

share & View comments