scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होम50 शब्दों में मतसीट बेल्ट पर चर्चा एपिसोडिक या त्रासदी से प्रेरित नहीं हो सकती, भारत को निरंतर अभियान की जरूरत

सीट बेल्ट पर चर्चा एपिसोडिक या त्रासदी से प्रेरित नहीं हो सकती, भारत को निरंतर अभियान की जरूरत

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

साइरस मिस्त्री की मौत के बाद सीट बेल्ट पर चर्चा होना बेहद जरूरी है लेकिन सुरक्षा पर ध्यान, एपिसोडिक या बिना किसी हादसे के इंतिजार के होना चाहिए. भारत की सड़कों पर उल्लंघन बड़े पैमाने पर होते हैं, चाहे वह हेलमेट न पहन कर हो या गलत दिशा में गाड़ी चलाने से. भारत को एक निरंतर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की जरूरत है.

तीस्ता विवाद को सुलझाने के लिए मोदी को बंगाल का रुख करना चाहिए, राजनीति को राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ नहीं करने देना चाहिए

कुशियारा नदी के पानी के बंटवारे पर बांग्लादेश-भारत संधि का स्वागत है लेकिन तीस्ता विवाद को सुलझाने में समय बीत रहा है. पश्चिम बंगाल पानी पर प्रतिरोध कर रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य की ओर रुख करना चाहिए. विफलता बांग्लादेश के सहयोगियों को कमजोर करती है जिन्होंने भारत विरोधी आतंक को खत्म किया. भारत राजनीति को राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ नहीं करने दे सकता.

अलग-अलग दिशाओं में राजनीतिक यात्राएं शुरू करने वाले दो दल भारत के विपक्ष की स्थिति को दर्शाते हैं

हरियाणा और तमिलनाडु से आज से दो राजनीतिक यात्राएं शुरू हो गई हैं. जब नीतीश कुमार और केसीआर द्वारा विपक्षी ताकतों को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है, तो यह विडंबना है कि राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति वाली दो पार्टियों ने दो अलग-अलग दिशाओं में अपनी यात्रा शुरू की हैं. यह भारत के विपक्ष की स्थिति का प्रतीक है.

share & View comments