चीन के बढ़ते कदमों ने मोदी सरकार को ढाका से अच्छे रिश्ते बनाने पर मजबूर किया. इससे पहले राजनीतिक लाभ के लिए बांग्लादेशियों को खूब निशाने पर लिया गया. ये बंगाल के ध्रुवीकृत चुनावों से पहले भाजपा के लिए सीख है. संकीर्ण राजनीतिक प्राथमिकताओं के मद्देनज़र भू-रणनीतिक लाभों के लिए पड़ोसियों की बलि नहीं चढ़ाई जा सकती.
‘लव जिहाद’ कानून के जरिए UP खतरनाक रास्ते पर है, पुलिस और राजनीति को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए
उत्तर प्रदेश उस रास्ते पर चल पड़ा है जहां वो अंतर-धार्मिक अध्यादेश को क्रूरता से लागू कर रहा है. ये असंवैधानिक है और इसके खतरनाक नतीजे आएंगे जैसा कि पिंकी और रशीद के मामले में हुआ. उसने खुले मन से शादी की लेकिन जब प्रशासन उसे ले गई तो उसका गर्भपात हो गया. प्रदेश की पुलिस और राजनीति को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
कामरा, रचिता तनेजा पर SC समय बर्बाद कर रही है, अटार्नी जनरल को अतिसंवेदनशील न होने की सीख देनी चाहिए
सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर से कॉमेडियन कुणाल कामरा और कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा को अवमानना का नोटिस भेजकर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहा है. वरिष्ठ जजों में आलोचना को लेकर इतना धैर्य होना चाहिए कि छोटी बातों को नज़रअंदाज कर सके और उन्हें अटार्नी जनरल को अतिसंवेदनशील न होने के लिए परामर्श देना चाहिए.