scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होम50 शब्दों में मतअमित शाह का पूरे निर्वाचन क्षेत्र को पाकिस्तान समर्थक बताना बेहद शर्मनाक है

अमित शाह का पूरे निर्वाचन क्षेत्र को पाकिस्तान समर्थक बताना बेहद शर्मनाक है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का यह बेहद निंदनीय सवाल है कि राहुल गांधी का वायनाड रोड शो भारत में था या पाकिस्तान में. भाजपा का विपक्षी दलों, नेताओं और अब पूरे निर्वाचन क्षेत्र को पाकिस्तान समर्थक चित्रित करना चुनावी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने वाला है. चुनाव आयोग का इस सब पर मूकदर्शक के रूप में होना भी दयनीय है.

मोदी सरकार के राफेल दस्तावेजों की चोरी पर बेतुके दावे खारिज करना सुप्रीम कोर्ट का अधिकार है 

मोदी सरकार का दावा कि राफेल के जिन दस्तावेजों का जिक्र याचिकाकर्ता और मीडिया में किया गया है, वो चुराए हुए हैं, इसकी जांच नहीं हो सकती है. यह बेहद ही हास्यास्पद, अभद्र, बदमाशी भरा था, इस दावे को फेल होना ही था. अब अदालत का अंतिम मौजूदा साक्ष्यों को देखने का निर्णय सही है.

 

 

 

 

 

share & View comments