कोविड के इलाज में गाय का गोबर/मूत्र अप्रभावी है, फेसबुक पर इस पोस्ट के लिए गिरफ्तार किए गए लीचोम्बम एरेंड्रो को रिहा किए जाने का निर्देश नागरिक स्वतंत्रता बरकरार रखने में एक और स्वागतयोग्य हस्तक्षेप है. एक कठोर एनएसए सरकारों के लिए असहमति को दबाने का उपयोगी औजार बन गया है. इसको लेकर अदालतों का कदम खुशी देने वाला है.
होम50 शब्दों में मतमणिपुर के एक्टिविस्ट को रिहा करने का SC का निर्देश नागरिक स्वतंत्रता को बरकरार रखने वाला


