scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतऋषि सुनक ने ब्रिटेन में पहचान का मुद्दा खत्म किया, हमजा यूसुफ के चयन ने इसे मजबूती दी है

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में पहचान का मुद्दा खत्म किया, हमजा यूसुफ के चयन ने इसे मजबूती दी है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

स्कॉटलैंड के पहले मंत्री हमजा यूसुफ यूके में उच्च पद के लिए निर्वाचित आप्रवासी-जड़ों से जुड़े लोगों की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में 16 फीसदी भागीदारी जातीय अल्पसंख्यकों की है, जो उनके जनसांख्यिकीय प्रतिनिधित्व से कहीं अधिक है. इसके साथ ही यूके पहचान के मुद्दे को पीछे छोड़ बहुल-समाजों के लिए नए मानदंड स्थापित कर रहा है.

share & View comments