पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने संसद को बहाल कर के खुद की महत्त बरकरार रखी है और इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा है. लेकिन ये सिर्फ पाकिस्तान के लोकतंत्र के लिए मात्र दिखावे की जीत है. एक केयरटेकर सरकार, चुनाव या अन्य किसी सरकार का कोई मतलब नहीं है जब तक कि सियासत और नीति निर्धारण की प्रक्रिया से सेना बाहर नहीं होती है.
सभी वयस्कों के लिए कोविड बूस्टर डोज देने का फैसला अच्छा है, अब इसे लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत
सभी वयस्कों के लिए कोविड बूस्टर डोज देने का मोदी सरकार का फैसला एक अच्छी खबर है. हालांकि इसमें देरी हुई है. इसी के साथ लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है कि वे बूस्टर डोज लें. कोविड अभी भी स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार के लिए खतरा है, जो कि भू-राजनीति के कारण प्रभावित हुई है.
RBI ने आर्थिक हकीकतों को ध्यान में रखते हुए ग्रोथ का अनुमान लगाया है, इससे सरकार के बजट पर प्रभाव पड़ेगा
मुद्रास्फीति को लेकर अनुमान लगाते वक्त आर्थिक सच्चाईयों और गिरती ग्रोथ को रिज़र्व बैंक ने नज़र में रखा है. अप्रत्यक्ष तौर पर आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को भी बढ़ाया है. इससे सरकार का बजट और इससे जुड़े सुधार प्रभावित होंगे. नए वित्त वर्ष के लिए ये निराशाजनक खबर है.