scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम50 शब्दों में मतभारत में घोषित पहले समलैंगिक HC जज की सिफारिश, जल्दी हो सौरभ कृपाल की नियुक्ति

भारत में घोषित पहले समलैंगिक HC जज की सिफारिश, जल्दी हो सौरभ कृपाल की नियुक्ति

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल को दिल्ली HC का जज बनाने की सिफारिश एक लंबे और बेवजह की देरी के बाद की है. वह घोषित तौर पर भारत के पहले समलैंगिक एचसी जज होंगे. उनकी नियुक्ति एक अहम बदलाव का संकेत है. उनके पार्टनर से जुड़ी चिंताओं को इससे बाहर रखा गया. सरकार को उनकी नियुक्ति को जल्द नोटिफाई कर देनी चाहिए.

share & View comments