scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होम50 शब्दों में मतRBI का ई-ट्रांजैक्शन को और सुरक्षित बनाना सराहनीय, पर इसकी जिद ने डिजिटलाइजेशन को सर्कस बना दिया है

RBI का ई-ट्रांजैक्शन को और सुरक्षित बनाना सराहनीय, पर इसकी जिद ने डिजिटलाइजेशन को सर्कस बना दिया है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

क्रेडिट/डेबिट कार्ड के टोकनाइजेशन को टालना आरबीआई का कदम राहत की बात है. ऑनलाइन लेन-देन को और सुरक्षित बनाने की आरबीआई की मंशा काबिले तारीफ है. लेकिन केंद्रीय बैंक इसको लेकर अडिग रहा है, यहां तक कि व्यवसायों को भले नुकसान पहुंचे और बाधित लेन-देन खत्म हो. इस प्रक्रिया में, डिजिटलाइजेशन एक सर्कस बन गया है.

 

share & View comments