रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से एलएसी पर चीन की तरफ से पेश आ रही रणनीतिक चुनौती पर लोकसभा में बयान दिया जाना आश्वस्त करने वाला और भारत में पारदर्शी लोकतंत्र की मजबूती का संकेत है. उन्होंने शांति और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कही, सीना ठोकने वाली बयानबाजी से परहेज किया और जमीनी स्तर पर विस्तृत जानकारी देने की विपक्ष की मांग के आगे मजबूती से टिके रहे.
फेसबुक को दिल्ली विधानसभा की धमकी अनुचित, रस्साकशी से नफरत के खिलाफ जंग को कमजोर न करें
फेसबुक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिल्ली विधानसभा समिति की धमकी अनुचित है. समिति का सम्मन वापस लेने के लिए फेसबुक की इस दलील कि वह पहले ही संसदीय पैनल के समक्ष अपना पक्ष रख चुकी, पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए. संसदीय और विधानसभा समितियों को एक-दूसरे को क्रास करते हुए काम नहीं करना चाहिए. परस्पर रस्साकशी से नफरत भरे संदेशों के खिलाफ जंग को कमजोर नहीं करना चाहिए.
‘यूपीएससी जिहाद’ शो पर रोक के पीछे सुप्रीम कोर्ट का इरादा प्रशंसनीय है, लेकिन मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा जरूरी
मुस्लिमों को मिथ्यारोपण से बचाने के लिए एक टीवी कार्यक्रम पर रोक के पीछे सुप्रीम कोर्ट का इरादा प्रशंसनीय है. लेकिन मीडिया की स्वतंत्रता और उसके कामकाज को लेकर अदालत का आलोचना करना चिंताजनक है. भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक जिम्मेदारी है. आवेश की स्थिति में भी आदेश की पवित्रता बरकरार रहनी चाहिए.