राजस्थान सीबीआई से जांच कराने के लिए सामान्य सहमति वापस लेने वाला चौथा राज्य बन गया है. कांग्रेस सरकार का यह कदम राजनीतिक फायदे से प्रेरित है, लेकिन यह केंद्रीय जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता कम करने वाला है. केंद्र सरकार विपक्षी दुत्कार बनने देने के बजाय पिंजरे में बंद इस तोते को मुक्त करना चाहिए.
अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग, नौसेना अभ्यास चीन के लिए बहुत अहम संदेश है
अमेरिका का भारत के साथ रक्षा सहयोग 21वीं सदी के सभी महत्वपूर्ण रक्षा संबंधों में से एक के रूप में रेखांकित किया जाने वाला है. हिंद महासागर में इनके यूद्धपोतों का अभ्यास प्रतीकवाद से कहीं अधिक है. यह चीन को एक बहुत जरूरी संदेश भेजता है और भारत के इतिहास के अपने संकोच से परे जाना एक स्वागत योग्य संकेत है.