scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होम50 शब्दों में मतक्वाड का समुद्री समझौता मिलिट्री के दूध के दांत दिखाता है लेकिन चीन को रोकने के लिए पैने दांतों की जरूरत है

क्वाड का समुद्री समझौता मिलिट्री के दूध के दांत दिखाता है लेकिन चीन को रोकने के लिए पैने दांतों की जरूरत है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

क्वाड के समुद्री निगरानी समझौते से पता चलता है कि गठबंधन ने मिलिट्री के दूध के दांत उगाना शुरू कर दिए हैं. चीन को रोकने के लिए उसे बड़े नुकीले दांतों की जरूरत है. चीन के मछली पकड़ने वाले शिकारी बेड़ों की निगरानी तभी उपयोगी होगी जब क्वाड नौसेना इसके खिलाफ कार्रवाई कर पाए. भारत सैन्य गठबंधनों से सावधान है लेकिन गहरे सहयोग की जरूरत है.

share & View comments