भारत की चौथे तिमाही की जीडीपी उम्मीद से ज्यादा आना, दिखाता है कि कोविड की दूसरी लहर से पहले अर्थव्यवस्था सही दिशा में थी. फिर से वैसी स्थिति से नुकसान होगा लेकिन संकट को ठीक से न संभाल पाने के लिए सरकार को दोष देना चाहिए. विश्वास जगाने के लिए बड़ी संख्या में टीकाकरण, घरेलू मांग को फिर से मजबूत करना ही अभी के लिए सबसे अच्छा समाधान है.