सेना के पेंशन सुधार के विचार ने बहस छेड़ दी है. ये वाजिब भी है. व्यापक सैन्य सुधार लाने में एक आधुनिक ह्युमन रिसोर्स नीति जरूरी है. पर किसी भी बदलाव के पहले सभी मुद्दों और प्रस्तावों को समझना जरूरी है. जल्दी से सुधार लाने की कोशिश का मतलब ये हुआ है कि रक्षा सेवाओं का पेंशन पर खर्च उसके वेतन बिल से ज्यादा हो गया है.
कृषि कानूनों पर पंजाब संकट खतरनाक है. कड़े जवाब की बजाय राजनीतिक उपाय की जरूरत
पंजाब में कृषि कानूनों पर संकट खतरनाक है. केंद्र को ये प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नजर आ रहे हैं, जिनको कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए. पर ये काम नहीं करेगा. पंजाब के किसान व्यवसायिक सोच रखते हैं और अगर कृषि सुधारों के फायदों को उनको समझाया जा सकता है. इस संकट का जवाब कुशल राजनीतिक समाधान है न की हथौड़ा मार के समझाना
