scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम50 शब्दों में मतपंजाब निकाय चुनाव साबित करते हैं कि अकाली दल BJP से अलग होने और AAP के संकट का फायदा नहीं उठा सका

पंजाब निकाय चुनाव साबित करते हैं कि अकाली दल BJP से अलग होने और AAP के संकट का फायदा नहीं उठा सका

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों को सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

पंजाब नगर निगम के चुनाव परिणामों में तीन संदेश हैं. कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल की भाजपा को जल्दबाजी में छोड़ने की चाल अपने सामाजिक आधार को प्रभावित करने में विफल रही. उनके ब्रेक-अप ने कांग्रेस को हिंदू मतदाताओं पर अपनी पकड़ बनाने में मदद की है. और, एक दिशाहीन और गुटबाजी से ग्रस्त पंजाब आप (AAP) अस्तित्व के संकट से जूझ रही है.

केयर्न के सीओ के साथ टैक्स को लेकर सरकार को मिश्रित संदेशों से बचना चाहिए, इन्वेस्टरों को आमंत्रित करने की पहल करनी चाहिए

मोदी ने एक दिन पहले कहा, आइए, भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश कीजिए. उनकी सरकार आज बात कर सकती है जब केयर्न सीओ 1.2 बिलियन डॉलर के पूर्वप्रभावी टैक्स के बोझ को लेकर वित्त सचिव से मुलाकात किए. अप्रत्याशित नीतियां, खासकर टैक्स पर, केयर्न जैसे निवेशकों को प्रभावित करती हैं. सरकार मिश्रित संदेशों से बचकर इसे बदल सकती है.

share & View comments