मंदिर प्रवेश आंदोलन के आठ दशक बाद, तमिलनाडु के चिदंबरम नटराज मंदिर में ब्राह्मण पुजारियों का एक दलित महिला की पूजा में बाधा डालने का भयावह वीडियो दर्शाता है कि उसका लक्ष्य अभी पूरी नहीं हुआ है. वह भी पेरियार की सरजमीन पर. जातिवाद संरचनात्मक है. कुछ कानून, सांसद जाति विशेषाधिकारों पर मुहर लगाने के लिए काफी नहीं हैं.