जिस कर्तव्य पथ का नरेंद्र मोदी आज शुभारंभ करने वाले हैं वो खुली जगह और सुविधाओं से लैस सिर्फ पुराना राजपथ नहीं है. राजधानी के बीचोंबीच बदलाव की जरूरत थी. नए निर्माण ने उस परंपरा को बनाए रखा है जिसके तहत केंद्र को सुलभ बनाने और लोगों के लिए जगह हो, लेकिन इस बार कुछ हरियाली के साथ.
होम50 शब्दों में मतमोदी का कर्तव्य पथ सिर्फ बदलाव भर नहीं है, इसने राजधानी को हराभरा, साफ और सुलभ बनाया है
