पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर भारत के सावधानी बरतने को गलत नहीं ठहराया जा सकता. बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान की तबाह अर्थव्यवस्था को भारत के साथ सीधे व्यापार से अधिक फायदे की संभावना है. लेकिन कश्मीर केंद्रित राजनीति के प्रति इस्लामाबाद का लगाव और बिना सोचे-समझे कूटनीति से उनसे खुद को चोट पहुंचाई है. व्यापार पर यू-टर्न संबंधों में बेहतरी की उम्मीद फिर से जगा सकता है.