scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम50 शब्दों में मतTTP के साथ सीजफायर खत्म होने से आतंकवाद की तरफ बढ़ा पाकिस्तान, हस्तक्षेप से अफागानिस्तान का इनकार

TTP के साथ सीजफायर खत्म होने से आतंकवाद की तरफ बढ़ा पाकिस्तान, हस्तक्षेप से अफागानिस्तान का इनकार

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

पाकिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान के साथ वार्ता के विफल होने से देश बढ़ती आतंकवादी हिंसा की तरफ बढ़ चला है. अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने टीटीपी के पनाहगाहों पर नकेल कसने और जिहादियों को शर्तें तय करने के लिए मजबूर करने की पाकिस्तान की दलीलों को खारिज कर दिया. इस्लामाबाद आर्थिक और राजनीतिक संघर्ष में फंस गया है, टीटीपी को पता है कि समय उसके पक्ष में है.

share & View comments