आखिरकार, नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय कॉरपोरेट्स की लंबे समय से लंबित कंपनियों के लिए कर दरों में कटौती की मांगों को पूरा कर दिया है. इसमें गिरते निवेश को बढ़ावा देने की क्षमता है, लेकिन उपभोग में तेजी के लिए उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को लाभ देने का काम अब कंपनियों को करने की जरूरत है.
होम50 शब्दों में मतउपभोग बढ़ाने के लिए सरकार का प्रोत्साहन उपभोक्ता, कर्मियों तक ले जाने का काम अब कंपनियां करें
