scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतअलपन बंद्योपाध्याय को नोटिस एक घातक संदेश है -अगर दिल्ली दरबार चाहे तो सीएम की अवहेलना करें

अलपन बंद्योपाध्याय को नोटिस एक घातक संदेश है -अगर दिल्ली दरबार चाहे तो सीएम की अवहेलना करें

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को केंद्र का नोटिस अहंकार, प्रतिशोध और संघीय ढांचे की अवहेलना ​​को दिखाता है. संदेश चिंताजनक है: अगर दिल्ली चाहती है तो सिविल सेवकों को सीएम की अवहेलना करनी चाहिए. एक प्रधानमंत्री और पूर्व-मुख्यमंत्री जो ज्यादातर आईएएस अधिकारियों के माध्यम से शासन करते रहे हैं, मोदी के प्रति वफादारी की परीक्षा उनके अहम को ठेस पहुंचाती है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में शराब खरीदना हमेशा से कठिन रहा है. वैध और जिम्मेदार तरीके से शराब पीने के लिए चीयर्स


 

share & View comments