यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने का तमाशा बनाने के लिए विपक्षी दलों की भाजपा नेताओं की आलोचना जायज है. एक छात्र की मौत हो गई और हजारों फंसे हुए हैं. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन सही हैं: यह प्रचार या पब्लिसिटी का समय नहीं है. उन सबको घर सुरक्षित पहुंचाएं, फिर हर तरह से क्रेडिट तलाशें.