scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होम50 शब्दों में मतइजरायल में नेतन्याहू का सत्ता से बाहर होना लोकप्रियता ताक पर रखकर आत्म-सुधार की लोकतंत्र की क्षमता को दर्शाता है

इजरायल में नेतन्याहू का सत्ता से बाहर होना लोकप्रियता ताक पर रखकर आत्म-सुधार की लोकतंत्र की क्षमता को दर्शाता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

इजरायली नेता बेंजामिन नेतन्याहू ट्रम्प के बाद दूसरे एक ‘सशक्त’ नेता बन गए हैं जिन्हें पूरी सक्रियता और हो-हल्ले के बावजूद सत्ता से हाथ धोना पड़ा है. यह लोकप्रियता को ताक पर रखकर आत्म सुधार करन की लोकतंत्रों की क्षमता को दर्शाता है. मध्यमार्गी पूर्व पत्रकार यायर लैपिड और अरब पार्टियों के साथ सत्ता साझा करने वाले उनके उत्तराधिकारी नफ्ताली भी उतने ही दक्षिणपंथी हैं जितने वह रहे हैं.

share & View comments