स्कूली पाठ्यपुस्तकों में “इंडिया” की जगह “भारत” करने की एनसीईआरटी की सिफारिश के बारे में इस सप्ताह दिप्रिंट का विशेष लेख पूरे देश पर हार्टलैंड क्षेत्र को थोपने की ओर इशारा करता है. यह संभवतः केन्द्रीय ताकतों को ट्रिगर और नए विभाजन पैदा कर सकता है. यह ‘भारतीयकरण’ भारत के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों से बेवजह ध्यान भटकाने जैसा है.