जीएसटी को एक साधारण कर प्रणाली के रूप में परिकल्पित किया गया था, लेकिन इसके कई कर स्लैब, छूट और लगातार बदलते नियमों ने इसे करदाताओं के लिए नाईटमेयर और विधि व्यवसायी के लिए कभी न खत्म होने वाली राजस्व धारा बना दिया है. टैक्स स्लैब को कम करके और छूट को कम करके इसको सरल बनाने का समय आ गया है.