scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतMP के वोटर्स को मोदी का पत्र CM चौहान में भरोसे की कमी को दिखाता है, इस दांव में जोखिम है

MP के वोटर्स को मोदी का पत्र CM चौहान में भरोसे की कमी को दिखाता है, इस दांव में जोखिम है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

एमपी के विधानसभा चुनाव में ‘सीधा समर्थन’ की मांग करने वाला पीएम मोदी का पत्र सीएम चौहान में विश्वास की कमी को दिखाता है. राज्य चुनावों में मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए मौजूदा सीएम को कमज़ोर करना एक जोखिम भरा कदम है. उन्हें भाजपा का चेहरा बनाना फिर से हताशा और कल्पना की कमी को दर्शाता है, सरलता को नहीं.

गुजरात पुलिस का मुस्लिम पुरुषों को कोड़े मारना गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है, जेल में 14 दिन काफी नहीं

गुजरात पुलिस द्वारा मुस्लिम पुरुषों को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारना निंदनीय कृत्य था जिसने गरिमा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया. यह पुलिस की बर्बरता का मामला है, केवल 14 दिनों की जेल की सज़ा देना बहुत ही छोटी बात है. कानून का हथौड़ा और ज़ोर से चलना चाहिए था.

share & View comments