scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम50 शब्दों में मतबीजेपी को गैर-हिंदुओं में पहुंच बनाने की मोदी की सलाह अच्छी है लेकिन सिर्फ जुमला न बन जाए

बीजेपी को गैर-हिंदुओं में पहुंच बनाने की मोदी की सलाह अच्छी है लेकिन सिर्फ जुमला न बन जाए

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

बीजेपी को गैर हिंदुओं में पहुंच बनाने की पीएम मोदी की सलाह अच्छी है लेकिन सिर्फ जुमला न बन जाए. मुस्लिम बहुल क्षेत्र संसदीय सीटों और असम नगरपालिका वार्डों में बीजेपी की जीत दिखाती है कि वो इसके वोट के बगैर भी जीत हासिल कर सकती है. बीजेपी को अल्पसंख्यकों के भरोसे का ढोंग करने के अलावा काम करने की जरूरत है.

डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करना कानून शासन को बनाए रखने का जरिया नहीं. जजों को सख्त होने की जरूरत

सोशल मीडिया और कुछ डिजिटल मीडिया बेशक जजों समेत सभी के खिलाफ व्यक्तिगत राय को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन उन्हें रेगुलेट करना कानून शासन को बनाए रखने का जरिया नहीं है. हम जिस डिजिटल समय में रह रहे हैं, उसमें इस तरह की आलोचना एक पेशेवर खतरा है. जजों को मोटी चमड़ी कर बिना विचलित हुए न्याय करना चाहिए.

share & View comments