सैनिकों को पीछे हटाने और एलएसी पर तनाव कम करने के लिए बातचीत में तेजी लाने का आह्वान करके, मोदी और शी ने जिम्मेदार नेताओं का काम किया है. यह स्वीकार्य है कि केवल बातचीत से ही पुराने विवादों को हल किया जा सकता है, भले ही आगे कठिन दौर का सामना करना पड़े. सैन्य टकराव इतना खतरनाक होता है कि उसे काफी समय तक नहीं खींचा जा सकता.
होम50 शब्दों में मतसैन्य टकराव से दूर, LAC पर तनाव कम करने पर जोर देकर मोदी-शी ने जिम्मेदारी से काम किया
सैन्य टकराव से दूर, LAC पर तनाव कम करने पर जोर देकर मोदी-शी ने जिम्मेदारी से काम किया
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
