scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होम50 शब्दों में मतमोदी चाहते हैं कि सेना स्वदेशी सिद्धांत अपनाए पर याद रहे भारतीय पुरानी रणनीतियों के कारण आक्रमणकारियों से हारे हैं

मोदी चाहते हैं कि सेना स्वदेशी सिद्धांत अपनाए पर याद रहे भारतीय पुरानी रणनीतियों के कारण आक्रमणकारियों से हारे हैं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

पीएम मोदी ने सैन्य कमांडरों को स्वदेशीकरण के लिए प्रेरित किया. लेकिन युद्ध एक वैश्वीकृत विज्ञान है. एक सहस्राब्दी की बात करें तो भारतीय- हिन्दू या मुस्लिम- पुराने सिद्धांतों के कारण आक्रमणकारियों से हारे थे. मसलन: भारी पैमाने पर सेना रखना, राजाओं का पर्दाफाश होना, गन पाउडर पर देर से आना, घोड़ों का प्रजनन न करना, और 5जी युद्ध के बराबर 17वीं सदी की ब्रिटेन की, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बेवकूफ बनाया जाना.

 

 

share & View comments