भारत में कम मामलों और मौतों के कोविड ‘चमत्कार’ को जब दुनिया देख रही है तब पीएम मोदी उससे लाभ उठा कर अच्छा कर रहे हैं. उपमहाद्वीप, हिंद महासागर से लेकर कैरिबियन सागर तक वो अपने विचारों और वैक्सीन से पहुंच बना रहे हैं. यह अच्छा है लेकिन भारत आत्ममुग्ध होकर टीकाकरण पर जोखिम नहीं उठा सकता.
होम50 शब्दों में मतभारत के कोविड 'चमत्कार' का मोदी द्वारा लाभ लेना अच्छा लेकिन टीकाकरण पर देश जोखिम नहीं उठा सकता
