scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतराहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद पैदा कर मोदी-शाह सुर्खियां बंटोरने की कोशिश कर रहे हैं

राहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद पैदा कर मोदी-शाह सुर्खियां बंटोरने की कोशिश कर रहे हैं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विवाद बेतुका है. मोदी-शाह के दौर में बीजेपी का चालाक हेडिंग प्रबंधन एक जाना-पहचाना कौशल और रणनीति है. लेकिन तीन बार के सांसद की नागरिकता पर विवाद पैदा कर देना, खासकर जो आप की देखरेख में रक्षा पर संसद समिति में रहा हो, एक दयनीय मजाक है.

सेना को अपनी येती नासमझी से तुरंत पीछे हटना चाहिए

चार्ज ऑफ दि लाइट ब्रिगेड के बाद से सेनाओं के बारे में एक बात हम जानते हैं कि वे युद्ध के मैदान में अपने नुकसान में कटौती करने से नफरत करती हैं. क्या उन्हें ट्विटर पर ऐसा ही करना चाहिए? येती पदचिन्ह का दावा सोमवार पांच बजे की एक तरह की नासमझी है. इस दावे को तुरंत वापस लेना समझदारी होगी.

share & View comments